
मेरे मार्ग पर आके तो देख,
तेरे सब मार्ग न खोल दू तो कहेना
मेरे लिए खर्च करके तो देख,
कुबेर के भण्डार न खोल दू तो कहना,
मेरे लिए कड़वे वचन सुनकर तो देख,
तुझ पर मेरी कृपा न बरसे तो कहना,
मेरी तरफ आके तो देख,
तेरे ध्यान न राखु तो कहना,
मेरी बाट लोगोस करके तो देख,
तुझे मूल्यवान न बना दू तो कहना,
मेरे चरित्रों का मनन करके तो देख,
ज्ञान के मोती तुज्मे न भारदु तो कहना,
मुझे अपना मददगार बनाके तो देख,
तुझे सबकी गुलामी से न छुडा दू तो कहना,
मेरे लिए आसू बहाके तो देख,
तेरे जीवन में आनंद के सागर न बहादु तो कहना,
मेरे लिए कुछ बन कर तो देख,
तुझे कीमती न बना दू तो कहना,
मेरे मार्ग पर निकलकर तो देख,
तुझे शांतिदूत न बना दू तो कहना,
स्वयम को न्योछावर करके तो देख,
तुझे मशहूर न बना दू तो कहना
मेरा कीर्तन करके तो देख,
जगत का विस-स्मरण न करा दू तो कहना,
तू मुझे हर पल याद करके तो देख,
तेरा रक्षक न बन जाऊ तो कहना,
तू मेरा बनकर तो देख,
हर एक को तेरा न बना दू तो कहना,
तू मेरे नाम की एक माला जप के तो देख,
तेरे विछार पवित्र न कर दू तो कहना,
तू दुखियों की सेवा करके तो देख,
तेरे मन में शांति न भर दू तो कहना,
तू मुझे अपने घरमे बिथाके तो देख,
तेरा घर स्वर्ग न बना दू तो कहना,
मेरी भभूती का तिलक करके तो देख,
तुझे दिव्यता अर्पण न करू तो कहना,
तू मेरा प्रसाद ग्रहण करके तो देख,
तेरे घरमे अन्न का भण्डार न भर दू तो कहना...................
Baba ki Madhur Vani
0 comments:
Post a Comment